MP JNKVV Guest Faculty Bharti 2023 : कृषि  विश्वविद्यालय मध्‍यप्रदेश में निकली डायरेक्‍ट भर्ती, जाने इंटरव्‍यू तिथि

MP JNKVV Guest Faculty Bharti 2023 : कृषि विश्वविद्यालय मध्‍यप्रदेश में निकली डायरेक्‍ट भर्ती, जाने इंटरव्‍यू तिथि

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय मध्‍यप्रदेश भर्ती 2023 (MP JNKVV Guest Faculty Bharti 2023)

MP JNKVV Guest Faculty Bharti 2023 : जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय मध्‍यप्रदेश (Jawaharlal Nehru Krishi Vishwavidhyalaya, Madhya Pradesh) ने छिदवाड़ा और सीहोर के गेस्ट फैकल्टी (Guest Faculty) पदों की पूर्ति के लिए निम्‍न पदों पर डायरेक्‍ट भर्ती निकाली हैं। इक्छुक उम्मीदवार निर्धारित की गई दिनांक पर सीधे उपस्थित होकर साक्षात्‍कार/इंटरव्‍यू में शामिल हो सकते है।

इस भर्ती से संबंधित जानकारी जैसे:- महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा आवेदन शुल्क, पदों के नाम एवं संख्या, वेतनमान, शैक्षिणक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी नीचे उपलब्ध है।

इक्छुक उम्मीदवार आवदेन करने से पहले भर्ती के नियम/शर्तों को ध्यानपूर्वक पढे्ं और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

{प्रतिदिन नई-नई भर्ती की जानकारी के लिए गूगल पर narmadanchal.com सर्च करें}

महत्वपूर्ण तिथि (MP Agriculture College Recruitment 2023 : Important Date)

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि13/10/2023 से
साक्षात्‍कार / इंटरव्‍यू तिथि20/10/2023 सुबह 10:30 बजे से
MP JNKVV Guest Faculty Bharti 2023

आयु सीमा (Age Limit)

न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा35 वर्ष
MP JNKVV Guest Faculty Bharti 2023
  • आयु सीमा की गणना 20/10/2023 से की जायेगी।
  • आयु में छूट केन्‍द्र सरकार के नियम अनुसार दी जाएगी।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

जरनल / ओबीसी / ई डब्‍लू.एस वर्ग के लिए500 रूपये
एससी / एसएसटी / वर्ग के लिए500 रूपये
MP JNKVV Guest Faculty Bharti 2023
  • आवेदक को, आवेदन शुल्‍क का भुगतान डीडी के माध्‍यम से करना होगा।

वेतन (Krishi Vishwavidhyalaya Vacancy 2023 : Salary)

  • इस भर्ती में चयनित उम्‍मीदवार को 35,000 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

पदों के नाम एवं संख्‍या (Name of Posts / No.)

पद के नामपदों की संख्‍या
गेस्ट फैकल्टी (Guest Faculty)
कुल पद
MP JNKVV Guest Faculty Bharti 2023

शैक्षणिक योग्‍यता (Education Qualification)

गेस्ट फैकल्टी (Guest Faculty)

  • इस पद का आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से न्‍यूनतम 55% अकों के साथ मास्‍टर डिग्री होना चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्‍यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़े।

प्रक्रिया (Selection Process)

  • साक्षात्‍कार / इंटरव्‍यू
  • मेरिट लिस्‍ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चयन

आवेदन कैसे करें (How To Apply)

  • JNKVV Jabalpur MP Bharti 2023 : जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय मध्‍यप्रदेश भर्ती 2023 का आवदेन करने के लिए आवेदक को नीचे दिए गए आवेदन फार्म को पूर्ण रूप से भरकर, संबंधित दस्‍तावेज, फोटो और आवेदन शुल्‍क की रसीद के साथ दिनांक 20/10/2023 समय 10:20 बजे नीचे दिए गए पतें पर पहुँचे।
  • इंटरव्‍यू स्‍थान : Office of Professor & Head and Dean of Faculty Horticulture, College of Agriculture, Jawaharlal Nehru Krishi Vishwavidyalaya, Jabalpur

Jawaharlal Nehru Krishi Vishwavidhyalaya Jabalpur bharti 2023

Important Links

Application FromClick here
Click here
Official NotificationClick here
Click here
Official WebsiteClick here
MP Govt New VacancyClick here
MP JNKVV Guest Faculty Bharti 2023
Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!