इटारसी। हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) पर मप्र मांझी समाज महासंघ (MP Manjhi Samaj Federation) ने अवाम नगर (Awam Nagar) में पौधरोपण (Plantation) किया। इस अवसर पर 20 पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर मांझी समाज अध्यक्ष प्रकाश केवट पहलवान, पत्रकार बसंत चौहान, अधिवक्ता इरशाद अहमद सिद्दीकी, पत्रकार राजकुमार बाबरिया, जहीर, गुड्डा, रज्जाक, अशोक मांझी, भीमसेन मालवीय, लीलाधर वर्मा, बादामी लाल कहार, हरगोविंद, नरेंद्र, रज्जन केवट, डालचंद, अनिल केवट, रोहित, सुजीत, रामनारायण चंदेल, संतोष, रामसिंह, उमाशंकर पटेल, अनिल कहार सरपंच सुआखेड़ी, धर्मेंद्र कहार, देवेंद्र कहार उपसरपंच, राजू केवट, अजय वर्मा, आदित्य बानापुरा, दीपक नसरुल्लागंज, शुभम, अशोक चौहान, प्रदीप मांझी, विनोद सुनानिया, दिलीप केवट, लक्ष्मण, शंकर लाल सकतपुरिया, खुशीलाल सकतपुरिया, मोहनलाल कहार, रामदास केवट, गणेश केवट, सुरेश कहार, मनीष कहार, फूलचंद बालमुकुंद सुलेखिया, मीडिया प्रभारी मुकेश केवट सहित सामाजिकजन उपस्थित हुए।
मप्र मांझी समाज महासंघ ने अवाम नगर में किया पौधरोपण


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






