इटारसी। सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) ने युवा नेता लकी गुरयानी को शासकी बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पीपल मोहल्ला में अपना प्रतिनिधि घोषित किया है।
सांसद उदय प्रताप सिंह ने कलेक्टर को भेजे पत्र में कहा है कि लकी गुरयानी शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी में सांसद प्रतिनिधि नामित किया है। इन्हें भी मेरे साथ होने वाली आवश्यक बैठक में सूचना दी जाये।