Mp आज लाड़ली बहना योजना की राशि महिलाओं के खातों भेजी जाएगी

Post by: Rohit Nage

MP: Today the amount of Ladli Brahmin Yojana will be sent to the accounts of women.

– सिंगल क्लिक से 1.39 करोड़ महिलाओं के खातों में भेजे जाएंगे 1250 रुपये

भोपाल, 5 अक्टूबर (हि.स.)। नवरात्र और दशहरे के त्योहार को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की किस्त इस बार जल्दी जारी की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शनिवार को) दमोह जिले के लिए सिंग्रामपुर में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन कार्यक्रम से सिंगल क्लिक से योजना की 1.39 करोड़ हितग्राही महिलाओं के खातों में यह किस्त अंतरित करेंगे। प्रत्येक हितग्राही को 1250 रुपये की राशि भेजी जाएगी।

दरअसल, दमोह जिले के सिंग्रामपुर में आज मंत्रि-परिषद की बैठक होगी। इसके साथ ही यहां लाड़ली बहना सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाड़ली बहनों से संवाद करेंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की हितग्राही बहनों के खाते में भी राशि ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खाते में भी राशि अंतरित करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया जाएगा।

error: Content is protected !!