नगरपालिका अध्यक्ष ने घरों के बाहर ‘लाभार्थी की समृद्धि, मोदी की गारंटी के पोस्टर लगाए’

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने रविवार को इटारसी के आसफाबाद मालवीयगंज वार्ड 21 में लाभार्थी की समृद्धि मोदी की गारंटी के पोस्टर लोगों के घरों के बाहर लगाए। उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत भी की। बता दें लाभार्थी की समृद्धि, मोदी की गारंटी को पोस्टर लगाने का अभियान चल रहा है। जनप्रतिनिधि लोगों के घरों पर दस्तक दे रहे हैं। उनसे बात कर रहे हैं। उन्होंने सरकार की कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ लिया है। इस बारे में भी पता कर रहे हैं।

रविवार को इस अभियान के तहत वार्ड 21 के बूथ 193 पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से चर्चा करने के साथ ही युवा नवमतदाताओं से सहज संवाद कर उन्हें मोदीजी के नेतृत्व में युवा कल्याण हेतु संचालित योजनाओं से अवगत कराया एवं राष्ट्रहित में मतदान करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान साथ में भाजपा कार्यकर्ता लाभार्थी योजना प्रभारी गौरव बड़कुर, आशीष मालवीय, शैलेंद्र दुबे, सौरभ मेहरा, बसंत चौहान, श्रीयंक तिवारी, प्रशांत राजपूत सहित अन्य मौजूद थे।

किसान सम्मान निधि की हितग्राही कृष्णा चौरे, साहब लाल चौरे, भारत लाल चौरे ने कहा कि उन्हें हर वर्ष मोदी के कारण किसान सम्मान निधि मिलती है, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण करने वाली राजकुमारी वर्मा ने कहा कि मोदी के कारण वह पक्के मकान में रह पा रही हैं, उनका पक्के आवास का सपना मोदी ने पूरा किया। पार्वती बाई टेकाम ने प्रधानमंत्री वेंडर योजना के तहत 10 हजार रुपये का लोन स्वरोजगार के लिए लिया था, उनका कहना है कि अब वे आर्थिक स्थिति में सशक्त हो रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!