इटारसी। नागरिकों को स्वच्छता का संदेश देने आज नगरपालिका के सामने से स्वच्छता वाहन रैली निकाली। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले, सभापति राकेश जाधव ने वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा अब हर वार्ड में कचरा गाड़ी पहुंच रही है। हमारा दायित्व है कि कचरा गाड़ी में ही कचरा डाल कर शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।
सभापति राकेश जाधव ने कहा कि अब पर्याप्त वाहन होने से हर वार्ड में कचरा वाहन जा रहे हैं। बाजार क्षेत्र में दो टाइम कचरा कलेक्शन हो रहा है। व्यापारियों से निवेदन है कि दुकान बंद करने के पूर्व कचरा गाड़ी या डस्टबिन में ही डालें ताकि हमारा शहर सुंदर और स्वच्छ दिख सके।
इस रैली में 25 कचरा आटो स्वच्छता का संदेश देने शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए ओवरब्रिज के नीचे गैराज तक पहुंची।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मनीष सिंह ठाकुर, राकेश मालवीय, नफीस सिदीक्की, जगदीश पटेल, कृपाल सिंह चौहान भी मौजूद थे।