इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) ने वार्ड 31 में जनता दरबार (Janata Darbar) लगाकर वार्ड के लोगों की समस्या सुनी और निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान पार्षद मनीषा आशुतोष अग्रवाल के साथ वार्ड में निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के पहले पार्षद कार्यालय में जनता दरबार लगाकर जनता की समस्या सुनी और समाधान का भरोसा दिलाया।
जनता दरबार में समस्याओं के अलावा वार्ड के निरीक्षण के दौरान मुख्य समस्या ड्रेनेज (Drainage) की सामने आई। इस दौरान भाजपा नेता दीपक बस्तवार, आशुतोष अग्रवाल,अमन अग्रवाल, हिमांशु दुबे, विवेक मालवीय, वैभव मालोनिया, गोलू बस्तवार, सुधीर गुप्ता, राजू सोनी, अमित अग्रवाल, शिरीष परसाई व अन्य मौजूद थे।
यह आईं नागरिकों की समस्याएं
- – 13 वी लाइन में पेड़ की छंटाई होगी, नागरिकों ने मांग की थी।
- – सड़क का पानी नाली में जाए, ऐसी व्यवस्था करेंगे।
- – झुग्गी एरिया में नागरिकों ने पार्क की डिमांड की है। सर्वे करके जमीन तलाशने के बाद पार्क के लिए जगह होगी तो पार्क बनाएंगे।
- – महिला सफाई कर्मचारियों की शिकायत नागरिकों ने की। कहा कि काम नहीं सुनती हैं, सफाई नहीं करती ठीक से।
- – झुग्गी एरिया में लोगों के घरों सेप्टिक टैंक नहीं है, इसका सर्वे कराएंगे।