प्रकाश पर्व पर निकला नगर कीर्तन, जगह-जगह किया स्वागत

प्रकाश पर्व पर निकला नगर कीर्तन, जगह-जगह किया स्वागत

इटारसी। गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा ने आज श्री गुरुनानक देव महाराज के 553 वे प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन निकाला। नगर कीर्तन गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ वापस गुरुद्वारा में ही संपन्न हुआ। 8 नवंबर को प्रकाशोत्सव के मौके पर दोपहर 1 बजे से लंगर होगा।
प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा के प्रधान जसवीर सिंघ छाबड़ा ने बताया कि आज नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री सिंघ सभा से प्रारंभ हुआ तथा सराफा बाजार, भारत टाकीज रोड, भारतीय स्टेट बैंक चौराह, सिंधी कालोनी, बिन्द्रा गली, मालवीयगंज, पंजाबी मोहल्ला, चामुण्डा चौराह, रेस्ट हाउस होकर वापस गुरुद्वारा में संपन्न हुआ।

कई जगह किया नगर कीर्तन का स्वागत

Wellcom

श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति ने नगर कीर्तन का स्वागत श्री नवग्रह मंदिर के सामने किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष जसवीर सिंह छाबड़ा का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया और कीर्तन में शामिल सिख समुदाय पर फूलों की वर्षा की। सिख समाज के ग्रंथि साहेब एवं पूज्य संतों, साध संगत, पंच प्यारो का पुष्पहार पहनाकर वंदन किया। अस्वस्थता के कारण नगर कीर्तन में शामिल नहीं हो पाए श्री गुरु सिंह सभा के संरक्षक जसपाल सिंह भाटिया पाली के घर पहुंचकर मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, भूपेंद्र विश्वकर्मा एवं घनश्याम तिवारी ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सुखद स्वास्थ्य की कामना की। मंदिर समिति के सुनील दुबे शिक्षक, महेंद्र पचौरी, दीपक जैन, मांगीलाल पडि़हार, वंशीधर शर्मा, शेखर पगारे, सुरेंद्र सिंह राजपूत सोनी, नैतिक अग्रवाल, मयंक कलोसिया, गोपाल नामदेव, मनोज, प्रवीण अग्रवाल, पुजारी सत्येंद्र पांडे पीयूष पांडे एवं पंडित सुमित शर्मा सहित समिति सदस्यों ने नगर कीर्तन का जोरदार आतिशबाजी मिष्ठान बांटा।

कांग्रेस ने किया नगर कीर्तन का स्वागत

Congress wellcome

नगर कांग्रेस ने साहेब श्री गुरुनानक देव जी के 553 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा इटारसी द्वारा नगर कीर्तन, पंज प्यारों का पुष्प वर्षा व पुष्पहारों से स्वागत किया एवं गुरु ग्रंथ साहिब जी की अरदास की। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय, आशीष दुबे, नीरज राठौर, अभिषेक साहू, दलजीत कुकरेजा, रूपाब शर्मा, आलोक राठौर, रोहित चौरे, सौरभ सराठे, राजादित्य राठौर, अमृतांश राठौर, अन्नू मौर्य, महेंद्र राय उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!