नांदेड़-पानीपत-नांदेड़ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 15 एवं 20 नवंबर को इटारसी आएगी

Post by: Rohit Nage

Nanded-Panipat-Nanded Festival Special Train will come to Itarsi on 15th and 20th November.

इटारसी। रेल प्रशासन ने त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी सं 07437/07438 नांदेड -पानीपत-नांदेड स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है जो कि भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

गाड़ी संख्या 07437 नांदेड -पानीपत फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 14 एवं 19 नवंबर 2024 को नांदेड स्टेशन से 05.40 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन 01.30 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 13.40 बजे पानीपत स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07438 पानीपत-नांदेड फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 15 एवं 20 नवंबर 2024 को पानीपत स्टेशन से 15.35 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन 10.15 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 03.00 बजे नांदेड स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन एवं हाल्ट

इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 20 शयनयान श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित 24 कोच रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में भोड़वाल माजरी, नई दिल्ली, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन, इटारसी जंक्शन, खंडवा जंक्शन, भुसावल जंक्शन, मनमाड जंक्शन, औरंगाबाद, जलना, परतूर, सेलू, परभणी जंक्शन, पूर्णा जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

0 Reviews

Write a Review

error: Content is protected !!