नपा परिषद की बैठक कल, कांग्रेस दर्ज कराएगी तीखा विरोध

नपा परिषद की बैठक कल, कांग्रेस दर्ज कराएगी तीखा विरोध

इटारसी। नगर पालिका परिषद (Municipal Council) की कल 14 अक्टूबर को होने वाली बैठक में कांग्रेस कई मुद्दों को लेकर भाजपा की परिषद को घेरने वाली है। आज कांग्रेस पार्षद दल की नेता श्रीमती रफतजहां सिद्दीकी ने पार्षद नारायण सिंह ठाकुर के पुरानी इटारसी स्थित कार्यालय में एक बैठक आयोजित की, जहां कांग्रेस नेताओं के साथ प्रस्तावों पर चर्चा कर रणनीति तैयार की गई है।

नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (City Congress President Pankaj Rathore) ने उपस्थित पार्षदों को बैठक की रूप रेखा व विषय वस्तु की जानकारी दी। कल नगरपालिका परिषद की साधारण सभा की बैठक में शामिल एजेंडे पर विस्तृत चर्चा की गयी जिस पर अलग-अलग विषय पर नेता प्रतिपक्ष रफ्तजहां सिद्दीकी, पार्षद श्रीमती वंदना ओझा, श्रीमती रमा चंद्रवंशी, श्रीमती अंजलि  कलोसिया, नारायण सिंह ठाकुर, धर्मदास मिहानी, अमित कापरे, संजय ठाकुर, दिलीप गोस्वामी, कन्हैयालाल मिहानी, श्रीमती तुलसा वर्मा, श्रीमती मीना साहू, गीतांजलि चौधरी ने सुझाव दिये।

कांग्रेस पार्षदों ने असंतोष जताते हुए कहा कि वार्ड में समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वार्ड में अनेक कार्य अधूरे पड़े हैं जिन्हें प्राथमिकता पर पूरे किए जाने चाहिये, भ्रष्टाचार, घटिया निर्माण व फिजूलखर्ची, बेवजह के प्रस्ताव भी परिषद में लाये जा रहे हैं जिनके विरोध करने पर सहमति बनी।

सभी ने कहा कि पहले तो अध्यक्ष की घोषणा अनुसार दस लाख रुपए तक की निधि पार्षदों के द्वारा चिन्हित विकास कार्यों के लिए आवंटित की जाये।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलु उपाध्याय, इरशाद अहमद सिद्दीकी मुन्ना भाई, राहुल वर्मा, मनीष चौधरी, अभिषेक साहू, प्रमोद कलोसिया, अभिषेक ओझा, दयाल लालवानी सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!