नारायण लिम्ब एवं कैलिपर्स माप शिविर का आयोजन 17 दिसंबर को

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नारायण सेवा संस्थान (Narayan Seva Sansthan) और रोटरी क्लब इटारसी (Rotary Club Itarsi) के संयुक्त तत्वावधान में नारायण लिम्ब एवं कैलिपर्स माप शिविर (Narayan Limb and Calipers Measurement Camp) का आयोजन 17 दिसंबर, रविवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक जगदम्बा मैरिज गार्डन (Jagdamba Marriage Garden) न्यास कालोनी इटारसी (Nyas Colony Itarsi) में लगेगा।

शिविर में जन्मजात दिव्यांगों की निशुल्क जांच की जाएगी। दुर्घटना में अंग गवा चुके अथवा अंग विहीन का शिविर में कृत्रिम अंगों के लिए माप किया जाएगा। शिविर में शामिल होने के लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं दो दिव्यांगता दर्शाते हुए फोटो एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा। रजिस्टे्रशन के लिए 7869404055, 9826034482 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!