इटारसी। रोटरी क्लब इटारसी एवं नारायण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. एनआर खंडेलवाल की स्मृति में श्रीमती पुष्पादेवी खंडेलवाल के सहयोग से नारायण लिम्ब एवं कैलिपर्स माप शिविर कल रविवार को सुबह 11 बजे से जगदम्बा मैरिज गार्डन न्यास कालोनी में लगाया जाएगा।
कार्यक्रम में सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार आरके खंडेलवाल मुख्य अतिथि रहेंगे तथा अध्यक्षता विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा करेंगे। विशेष अतिथि कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी रहेंगे।