narmadanchal Exclusive : यूनियन के नाम पर जुटाए रुपए मांगे तो मिली धमकी

भूपेन्द्र विश्वकर्मा
इटारसी। स्टेशन पर काम करने वाले लगभग डेढ़ दर्जन कुलियों से 3 अन्य कुलियों ने यूनियन मीटिंग में खर्च करने तथा जरूरत पडऩे पर मदद करने का हवाला देकर सभी से 200 सौ रुपए जमा कराये और जब यूनियन की मीटिंग में शामिल होने के लिए उक्त तीनों कुलियों से अन्य सभी ने रुपए मांगे तो उन्होंने रुपए तो दिए नहीं उल्टे मारने-पीटने की धमकी दे दी। पीडि़तों ने जीआरपी थाने में तीनों कुलियों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
जीआरपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेशन पर कार्य करने वाले 16 कुलियों ने आवेदन देकर शिकायत की है कि कुली नंबर 96 लखनलाल, 71 भगवानदास, 89 मनराम ने उन सभी से 2-2 सौ रुपए जमा कराये और कहा कि ये आपको जरूरत पडऩे पर काम आएंगे और यूनियन की मीटिंग और धरना प्रदर्शन में आने जाने पर खर्च किये जायेंगे। पिछले कुछ दिनों से जरूरत पडऩे एवं 22 सितंबर को दिल्ली में होने वाली मीटिंग में शामिल होने की बात पर जब उक्त तीनों कुलियों से अन्य ने अपने रुपए मांगे तो तीनों ने रुपए देने से साफ इनकार कर दिया, साथ ही सभी कुलियों को मारने पीटने की धमकी भी दी गयी। सभी कुलियों ने जीआरपी थाना प्रभारी के नाम आवेदन देकर स्पष्ट किया है कि भविष्य में होने वाले वाद विवाद में जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!