होशंगाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) से नर्मदापुर युवा मंडल द्वारा शुरू किया गया “एक पौधा वितरण अभियान” रविवार को भी जारी रहा। नर्मदापुर युवा मंडल सदस्य मनीष परदेशी ने बताया कि कोरोना काल में जो लोग हमारे बीच नहीं रहे थे उनके परिजनों को रविवार को प्राण वायु देने वाला पीपल का पौधा प्रदान कर शोक संवेदना व्यक्त की साथ ही आज जिनका जन्मदिन था और आज जिनका विवाह हुआ था , विवाह वर्षगांठ पर उन्हें भी पीपल का पौधा प्रदान कर बधाई दी गई एवं पौधे के संरक्षण का संकल्प दिलाया। नर्मदापुर युवा मंडल अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि एक पौधा वितरण अभियान पूरे जून माह प्रारंभ रहेगा एवं जुलाई और अगस्त माह में पर्यावरण चेतना अभियान चलाकर व्यापक स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा। रविवार को चलाए गए एक पौधा वितरण अभियान में 25 परिवारों में पहुँचकर पीपल का पौधे दिए गए। इस दौरान नर्मदापुर युवा मंडल अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल , कमलराव चव्हाण , मनीष परदेशी उपस्थित रहे।
नर्मदापुर युवा मंडल ने 25 परिवारों को बांटे पौधे

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
