निर्वाचन महोत्सव के रंग में रंगा नर्मदापुरम, मतदान के लिए लगायी दौड़

निर्वाचन महोत्सव के रंग में रंगा नर्मदापुरम, मतदान के लिए लगायी दौड़

  • – युवाओं, बच्चों सहित दिव्यांगों ने भी मैराथन में दिखाया अभूतपूर्व उत्साह

नर्मदापुरम। मतदाता जागरूकता गतिविधियों के क्रम में बुधवार को पुलिस परेड ग्राउंड (Police Parade Ground) में मेगा मैराथन (Mega Marathon) का आयोजन किया गया। जिले में अधिकतम मतदान के उद्देश्य से आयोजित मैराथन में बड़ी संख्या में युवाओं, बच्चों सहित दिव्यांगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। निर्वाचन महोत्सव के रंगे नर्मदापुरमवासियों ने मैराथन में अभूतपूर्व उत्साह दिखाया।

मैराथन को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh),पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह (Dr. Gurkaran Singh), स्वीप आइकॉन अर्जुन अवार्ड प्राप्त विवेक सागर (Vivek Sagar), प्रतिष्ठित टेनिस खिलाड़ी अर्जुन अवार्ड प्राप्त आध्या तिवारी (Aadhya Tiwari), दिव्यांग आइकॉन आशीष चटर्जी (Ashish Chatterjee) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्वीप नोडल एवं जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत (SS Rawat), एसडीएम नर्मदापुरम आशीष पांडे (Ashish Pandey), सीएमओ नवनीत पांडे (Navneet Pandey), जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी उमा पटेल (Uma Patel) भी उपस्थित रहे। ट्राइडेंट, पीएनबी से श्री तिवारी, अतुल्यम सोसायटी ने भी मैराथन के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले में 17 नवंबर को आयोजित मतदान दिवस पर ज्यादा से ज्यादा मतदान के उद्देश्य से जन जागरूकता के लिए मैराथन का आयोजन किया गया है।

उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि निर्भीक और स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। स्वीप आइकॉन विवेक सागर ने भी सभी नव मतदाताओं से मतदान करने का आग्रह किया। मैराथन से पूर्व कलेक्टर श्री सिंह ने सभी प्रतिभागियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। यह दौड़ पुलिस ग्राउंड से शुरू होकर शहर के प्रमुख चौक चौराहों से होकर निकाली गई जिसका समापन पुलिस ग्राउंड पर ही किया गया। यह रहे विजेता मैराथन में सभी उम्र के प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। दिव्यांग वर्ग में प्रथम नीलेश यादव, द्वितीय बसंत कुमार एवं तृतीय डेनी पाल मधु रहे। इसी प्रकार महिला वर्ग में प्रथम नर्मदापुरम की डॉली सिंह राजपूत, द्वितीय बेबी अफसा खाना एवं तृतीय स्वाति निरापुरे तथा पुरुष वर्ग में प्रथम हरिओम तिवारी, द्वितीय यश शर्मा एवं तृतीय अमरदीप पाल रहे। एसडीएम नर्मदापुरम आशीष पांडे ने भी मैराथन में हिस्सा ले मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।

विजेताओं को प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया। साथ ही विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी मंच से प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति मैराथन से पूर्व आयोजन स्थल पर शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय द्वारा देश भक्ति गीतों पर आधारित नृत्य, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर विद्यालय द्वारा लोकतंत्र का पावनतम त्योहार गीत, नर्मदा महाविद्यालय द्वारा सुनो सभी को चुनो सही को, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता का संदेश, सरवाइट स्कूल के बच्चों ने आकर्षक मार्चपास्ट, नर्मदा महाविद्यालय द्वारा घर घर संदेश दो, वोट दो वोट दो के उद्देश्य से नृत्य की एवं उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा आओ रे शुभ दिन आयो रे गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। मैराथन स्थल पर बनाए सेल्फी पॉइंट मैराथन आयोजन स्थल पर जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए जहां स्कूली बच्चों और युवाओं ने सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता की टी शर्ट और ई सर्टिफिकेट भी दिया गया। मतदान जागरूकता अंतर्गत प्रश्न उत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। मंच संचालन श्रीमती आरती शर्मा ने किया। कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग, पुलिस, नगरपालिका नर्मदापुरम, होमगार्ड, जिला पंचायत, शिक्षा, उच्च शिक्षा, आईटीआई नर्मदापुरम द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!