नर्मदापुरम। नर्मदापुरम क्रिकेट एसोसिएशन को हाल ही में इंदौर में आयोजित मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (रूक्कष्ट्र) के वार्षिक पुरस्कार समारोह में उनकी शानदार जीत के लिए सम्मानित किया गया। एसोसिएशन ने सत्र 2023-2024 और 2024-2025 में दो प्रमुख टूर्नामेंट एमवाई मेमोरियल ट्रॉफी (सीनियर वर्ग) और परमानंद ट्रॉफी (अंडर-22 बालक वर्ग जीती हैं।
इन जीतों के लिए, खिलाडिय़ों को क्रमश: 5.95 लाख रुपए और 5.18 लाख रुपए की पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई। यह सम्मान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नर्मदापुरम क्रिकेट एसोसिएशन के मानद सचिव अनुराग मिश्रा को दिया है।
इस साल, नर्मदापुरम संभाग के खिलाडयि़ों ने दो खिताब जीतकर और एक प्रतियोगिता में उपविजेता रहकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। एसोसिएशन का लक्ष्य जल्द ही अपने खिलाडिय़ों को आईपीएल और अन्य उच्च-स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व करते हुए देखना है।
इस सफलता पर नर्मदापुरम क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल फौजदार, चेयरमैन रोहित फौजदार, उपाध्यक्ष योगेश परसाई, प्रदीप सिंह तोमर, राजेश चौरे, कुलभूषण मिश्रा, राजेश तिवारी, मनोहर बिलथरिया, अनंत तिवारी, अनिल दीक्षित, हेमंत गोस्वामी, दिलीप नामदेव, सुनील कलोसिया, सुनील शर्मा, अतुल प्रताप सिंह, नीतेश राजपूत, निर्वेश फौजदार, चेतन राजपूत, सुमित परदेशी, मोइज मंसूरी, विशाल शर्मा, रामकृष्ण चौरे ने बधाई दी एवं मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ का आभार व्यक्त किया है।








