- नर्मदापुरम जिले में सर्वाधिक 6 लाख 84 हजार 801 पौधे रोपित किये
नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में नर्मदापुरम जिला एक पेड़ मां के नाम अभियान में समूचे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। कलेक्टर के नेतृत्व में जिले के विभिन्न विभागों ने दिये गये लक्ष्यों के अनुरूप उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए माह अगस्त 2024 तक 6 लाख 84 हजार 801 पौधे रोपित कर वायुदूत एप में अपलोड किये।
कलेक्टर सोनिया मीना ने नर्मदापुरम जिले के प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहने पर सभी संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपनी इस उपलब्धि पर बधाई दी। उल्लेखनीय हे कि अगस्त माह तक विभिन्न विभागों द्वारा 09 लाख 06 हजार 541 पौधे रोपित किये थे। जिनमें से 6 लाख 84 हजार 801 पौधे वायुदूत एप में अपलोड हुए। एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत जिला रेशम विभाग नर्मदापुरम द्वारा 01 लाख 79 हजार 375 पौधे रोपित कर वायुदूत एप पर अपलोड किये गये।
इसी प्रकार वन विभाग द्वारा 02 लाख 19 हजार 856 पौधे, मप्र जनअभियान परिषद नर्मदापुरम द्वारा 41 हजार 766 पौधे, उद्यानिकी विभाग द्वारा 67 हजार 403 पौधे, नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा 11 हजार 992 पौधे, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 06 हजार 258 पौधे, पंचायत एवं ग्रमीण विकास 53 हजार 400 पौधे, शिक्षा विभाग नर्मदापुरम द्वारा 24 हजार 269 पौधे, जिला शिक्षा केन्द्र डीपीसी नर्मदापुरम 51 हजार 251 पौधे, मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा 05 हजार 369 पौधे, उप संचालक एसटीआर नर्मदापुरम द्वारा 1 हजार 331 पौधे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा 20 हजार 514 पौधे, उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग 246 पौधे, जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम द्वारा 1175 पौधे, मत्स्य विभाग द्वारा 35 पौधे, जल संसाधन विभाग नर्मदापुरम द्वारा 17 पौधे, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी नर्मदापुरम द्वारा 80 पौधे, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा 168 पौधे एवं अन्य विभाग द्वारा 296 पौधे लगागर वायुदूत एप अपलोड किये। कलेक्टर सोनिया मीना ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत निरंतर पौध रोपण करते रहें और अन्य लोगों को भी पौध रोपण करने के लिए प्रेरित करें।