नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर संभागीय अंडर-22 परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी में ग्रुप ए का मैच नर्मदापुरम और उज्जैन के बीच एमराल्ड हाइट्स स्कूल इंदौर क्रिकेट मैदान में खेला गया। नर्मदापुरम संभाग के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि उज्जैन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। जिसमें उज्जैन डिवीजन पहली पारी में 237 रन बना के ऑल आउट हो गई।
उज्जैन के ओर से बल्लेबाजी करते हुए देवांग व्यास ने 73 दीपेंद्र ठाकुर ने 40 नाबाद बनाये। नर्मदापुरम डिवीजन की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए विधान दुबे ने 3 प्रशांत कासदे ने 2 पुलकित गिरी, आर्यन देशमुख, सागर यादव ने 1-1 विकेट लिए। नर्मदापुरम डिवीजन ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 422 रनों का विशाल स्कोर बनाया जिस में शानदार शतकीय पारी खेलते हुए अखिल यादव ने 152 रन एवं आर्यन देशमुख ने 100 रन बनाए और विधान दुबे ने 76 रनों का योगदान दिया और नर्मदापुरम डिवीजन ने पहली पारी मे 185 रनों की बढ़त उज्जैन डिवीजन से ले ली। दूसरी पारी में उज्जैन की टीम मात्र 162 रन पर सिमट गई।
नर्मदापुरम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की जिसमें हर्षित परसाई ने 3 विधान दुबे ने 2 पुलकित, आर्यन, प्रशांत 1-1 विकेट लिये। नर्मदापुरम डिवीजन ने इस मैच को बड़ी आसानी से 23 रन और एक पारी से जीत लिया और 7 अंक अर्जित किए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संयुक्त रूप से आर्यन देशमुख एवं अखिल यादव निगोट को दिया गया।
इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट का दूसरा मैच बैतूल ने जीता

नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित सीनियर वर्ग इंटर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच आज हरदा एवं बैतूल के मध्य खेला गया। नर्मदापुरम संभाग के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि हरदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन पर ऑल आउट हुई। बैतूल की ओर से आयुष मानकर ने 6 विकेट लिए।
जवाब में बैतूल टीम ने आलोक गोस्वामी 117 एवं साहिल कवाड़े 101 नॉट आउट की शानदार पारियों की बदौलत मैच को पहली पारी में 106 रन की बढ़त के आधार पर जीता। मैन ऑफ द मैच आलोक एवं आयुष को संयुक्त रूप से जिला खेल अधिकारी उमा पटेल जी द्वारा प्रदान किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका उत्तम रघुवंशी एवं नीतेश राजपूत स्कोरर की भूमिका मनोहर बिलथरिया ने निभाई। चयन समिति के चेयरमैन संजय नाफड़े उपस्थित थे।