एसपीएम कैंपस में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप

एसपीएम कैंपस में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप

-चार सौ लोगों के स्वास्थ्य की जांच की

नर्मदापुरम/इटारसी। भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ (Bharatiya Janata Party Sports Cell) ने सोपास के साथ मिलकर एसपीएम सीआईएसएफ परिसर (SPM CISF Campus) में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया।

खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आलोक राजपूत (District President of Sports Cell Alok Rajput) ने बताया निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप (medical checkup camp) में शुगर, ब्लड, ईसीजी, आंखों की जांच, दांतों की जांच, आर्थो संबंधित समस्या, गर्निक संबंधित समस्या, हाई ब्लड प्रेशर और लो ब्लड प्रेशर संबंधित समस्या, नीरो संबंधित समस्या विभिन्न समस्याओं की जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की है।

शिविर में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) के कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों सहित लगभग 400 महिला पुरुषों की जांच की गई।

इस शिविर में सीनियर कमांडेंट वैभव कुमार दुबे, डिप्टी कमांडेंट ऋषिकेश सेजुल, ड्रॉ अतुल सेठा, डॉ. मनोज साहू, डॉ दिवाकर, डॉ शिल्पा हर्णे, डॉ विनय गंगवानी, अक्षय हर्णे, डॉ. उमंग अग्रवाल, डॉ. अंश चुग, डॉ वीरेंद्र राजपूत, डॉ. आदर्श राजपूत सहित खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आलोक राजपूत, विधायक प्रतिनिधि रोहित गौर, सोपास जिलाध्यक्ष राजेश दुबे, जितेंद्र रघुवंशी, हरगोविंद शुक्ला, मोहनलाल गौर, मुकेश सोना, शरद गौर, सीआईएसएफ से राजकुमार, रोशन कुमार वर्मा, एनके विष्ठ सहित अनेक लोग मौजूद रहे। संचालन तृप्ति कौशिक ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!