इटारसी। देश के गौवंशीय पशुओं में फैल रहे लम्पी (lumpy) नामक रोग की रोकथाम के लिए अब समाज के लोग भी जागरुक होने लगे हैं। सरकारी प्रयासों में ढील को देखते हुए अब समाज के जिम्मेदारों ने पशुओं को रोग से बचाने की पहल की है। इसी के तहत समाजसेवी जगदम्बा मेडिकल स्टोर के संचालक रवि अग्रवाल ने अपनी ओर से वैक्सीन उपलब्ध करायी है।
श्री अग्रवाल ने यहां संचालित श्रीजी कृपा गौशाला प्रबंधन (Shreeji Kripa Gaushala Management) को लंपी की वैक्सीन गोट पॉक्स सभी गायों को लगवाई है। उनकी इस पहल पर गौशाला के संरक्षक रमेश चांडक, नगर पालिका में स्वास्थ्य समिति के सभापति राकेश जाधव, गौशाला संचालक लखन कश्यप ने रवि अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है।