- – तवा बांध में 12 घंटे में बढ़ा लगभग एक फीट पानी
इटारसी। आज सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 9 घंटे में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) में नर्मदापुरम (Narmadapum) में सर्वाधिक 44 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
नर्मदापुरम के बाद उज्जैन 42.0, मण्डला 36.0, उमरिया 24.0, मलांजखंड 24.0, दमोह 17.0, खंडवा 10.0, जबलपुर 9.6, शिवपुरी 7.0, रायसेन 7.0, सागर 7.0, बैतूल 6.0, पचमढ़ी 5.0, रीवा 3.0, इंदौर 2.2, सिवनी 1.0 और सीधी 1.0 में मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
12 घंटे में करीब एक फीट बढ़ा तवा का पानी
तवा बांध (Tawa Dam) में आज 12 घंटे में लगभग एक फीट पानी बढ़ा है। कल की अपेक्षा तवा बांध में ऊपर से पानी आने की रफ्तार धीमी हुई है। रविवार को 12 घंटे में दो फीट पानी बढ़ा था, जो आज घटकर केवल एक फीट हो गया। सुबह 6 बजे बांध का जलस्तर 1131.30 फीट था जो शाम 6 बजे 1132.20 फीट हुआ।