इटारसी। इटारसी नगर एवं आसपास के क्षेत्र में निवास करने वाले नार्मदीय ब्राह्मण समाज के द्वारा 16 फरवरी शुक्रवार को नर्मदा जयंती महोत्सव श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकडग़ंज इटारसी में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक धूमधाम से मनाया जाएगा। ईश्वर परिसर न्यास कॉलोनी इटारसी में समाज की आयोजित बैठक में नर्मदा जयंती मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से एवं उसी दिन विष्णु सहस्त्रनाम पाठ एवं सुंदरकांड पाठ के आयोजन का भी निर्णय लिया गया।
16 फरवरी शुक्रवार को प्रात: 10 बजे से समाज के पुरोहित सुनील सिटोके द्वारा मां नर्मदा का पूजन अभिषेक कराया जाएगा। मां नर्मदा की आरती के पश्चात विष्णु सहस्त्रनाम पाठ एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा उसके पश्चात समाज की सामान्य बैठक होगी जिस में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी। आयोजन के लिए नीरज पगारे एवं राजेंद्र शर्मा को सहयोग राशि प्रदान कर सकते हैं। बैठक में निर्णय लिया है कि समाज के प्रत्येक परिवार से सहयोग लिया जाना चाहिए।
बैठक में राजेंद्र पारे, कमलेश पगारे, एसएन पारासर, बीएम जोशी, दिनेश बिल्लोरे, सुनील सिटोके, राजेन्द्र शर्मा, संजय सोहनी, श्रीमती जया पाराशर, श्रीमती लीला जोशी, प्रमोद पगारे, जितेंद्र उपरीत नीरज पगारे, बीके मुदगिल, मयंक पाराशर, सुशील शर्मा, ओम प्रकाश चौरे, वंदना शर्मा, सविता मुदगिल, सुषमा चौरे, श्रीमती कल्पना बिल्लोरे, श्रीमती आभा शर्मा, श्रीमती क्षमता राजवेध, श्रीमती नंदा सोहनी, श्रीमती अर्चना सिटोके, श्रीमती आरती उपाध्याय उपस्थित थे। नर्मदा अष्टक के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।