रजक समाज की राष्ट्रीय स्तर की बैठक 14 मई को भोपाल में

Post by: Rohit Nage

इटारसी। भारत (India) में रजक/धोबी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने के अब तक के किए प्रयासों की समीक्षा एवं आगे रूपरेखा तैयार करने, साथ ही संगठन का विस्तार, पंजीयन हेतु एक राष्ट्रीय स्तर की बैठक का आयोजन नेशनल धोबी महासंघ (National Dhobi Federation) के तत्वावधान में राष्ट्रीय सदस्यों समाज सेवियों को आमंत्रित कर 14 मई रविवार को द्वारिका पैलेस समरधा भोपाल (Dwarka Palace Samardha Bhopal) में बैठक होगी।

रजक समाज के राष्ट्रीय सदस्य राजकुमार मालवीय ने बताया कि संपूर्ण भारतवर्ष में रजक समाज 17 राज्यों में अनुसूचित जाति में शामिल है। शेष 11 राज्य में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) (3 जिले छोड़कर) सहित में पिछड़ा वर्ग में शामिल है। इस बैठक में नेशनल धोबी महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक अन्नवरापु नागामलेश्वर राव आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), सह आयोजक राजू भाई दिवाकर यूपी, अनिल शिंदे महाराष्ट्र (Maharashtra), हनुमंथप्पा कर्नाटक (Karnataka), कोलावरी हरियाणा (Haryana), मीटिंग संयोजक राजकुमार मालवीय इटारसी, मीटिंग आयोजक दीपक रजक भोपाल, सह आयोजक माधव मालवीय, बृजेश मालवीय भोपाल सहित अन्य प्रांतों के आमंत्रित राष्ट्रीय सदस्य समाजसेवी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!