इटारसी। आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 69, 24 वार्ड क्रमांक 11, 12 न्यास कॉलोनी में राष्ट्रीय पोषण माह (National Nutrition Month) मनाया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित कुमार डेहरिया , सीडीपीओ योगेश घागरे, सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती कंचन संदेले, समाजसेवी मनीष ठाकुर, वार्ड पार्षद संजय राजपूत की उपस्थिति रही। इस अवसर पर पोषण मटका के माध्यम से पोषण युक्त भोजन के संदेश दिए।
पोषण रैली निकालकर सही पोषण कुपोषण मुक्त हो देश हमारा के संदेश दिये तथा रंगोली, चार्ट के माध्यम के माध्यम से हितग्राहियों को पोषण माह की जानकारी दी। वार्ड में 1 सितंबर से 30 सितंबर 2022 तक चलने वाले पोषण माह की जागरूकता बढ़ाई गई।
कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता श्रीमती विनम्र लोवंशी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्चना साहू, श्रीमती पूजा गौर, आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती आशा पारोचि, श्रीमती उषा रैकवार उपस्थित रही।