अब यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने होगी कवायद

अब यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने होगी कवायद

इटारसी। अब प्रशासन शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद में जुटेगा। जल्द ही ट्रैफिक सुधार (Traffic improvement) को लेकर एक मीटिंग होगी और पिछले मीटिंग में तय योजना पर काम प्रारंभ होगा। एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi) इसकी तैयारी में जुट गये हैं। बता दें कि पिछले करीब दो माह से लगातार सड़क पर सामान रखकर कारोबार करने वाले दुकानदारों के खिलाफ समझाईश, जब्ती, तालाबंदी जैसी कार्रवाई की गई थी। बाजार की व्यवस्था में काफी हद तक सुधार आया है, अब ट्रैफिक वाला पार्ट सुधारा जाने की कवायद होगी।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी ने आज दोपहर जयस्तंभ चौक पर ड्यूटी कर रहे यातायात इंचार्ज नागेश वर्मा से मिलकर ट्रैफिक सुधार के विषय में चर्चा की। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक सुधार को लेकर जल्द ही एक बैठक करेंगे। इस बैठक में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) भी मौजूद रहेंगे। हालांकि बैठक कब होगी, अभी तिथि निर्धारित नहीं है, लेकिन, आगामी एक पखवाड़ा ट्रैफिक सुधार को ही समर्पित होगा, ऐसी संभावना है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: