इटारसी। M.G.M महाविद्यालय इटारसी में Nsui कॉलेज अध्यक्ष अनुराग नोरिया (Nsui College President Anurag Noria) के सानिध्य में nsui इटारसी ने भिन्न व्यवस्थाओ व कॉलेज को सुव्यवस्थित करने हेतु प्राचार्य को ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर सत्यम यादव, शिवम बातरे, सौरभ मंसूरी, नवीन दास, शहजाद खान, दुष्यंत कुमार, गयासद्दीन, शिवा केवट, आदित्य महतो, सचिन चतुर्वेदी, गजेंद्र सोलंकी, दिग्गज कुमार, अभिषेक मेहरा, विशाल गढ़वाल, अरमान युवराज, रितिक साहू, शिवम चतुर्वेदी, सौरव लववंशी, कमलेश, आकाश मेहरा, सैफुल्लाह खान, जय जुनानिया उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
NSUI ने दिया ज्ञापन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com