इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में आज कलेक्टर के निर्देशानुसार यातायात सुधार एवं सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण का आयोजन किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने सभी छात्राओं को यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन करने की सलाह दी साथ ही इस अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को सजग होकर यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। डॉ. संजय आर्य ने दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट व कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी। डॉ. शिरीष परसाई ने कहा कि आज सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु किये पायों और संबंधित चुनौतियों के बारे में चर्चा किए जाने की अत्यधिक आवश्यकता है।
इस अवसर पर कुमकुम जैन, डॉ. हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, स्नेहान्सु सिंह, डॉ. संजय आर्य, अमित कुमार, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट, रविंद्र चौरसिया, तरुणा तिवारी, रश्मि मेहरा, क्षमा वर्मा, प्रिया क्लोसिया, हेमंत गोहिया, नेहा राठौर एवं छात्राएं उपस्थित थीं।