रेलवे प्लेटफार्म पर गिरकर कार्यालय अधीक्षक घायल

इटारसी। यहां रेलवे स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में मुख्य आफिस सुपरिंटेंडेंट देवेंद्र सिंह तोमर प्लेटफार्म 1 पर टीसी आफिस के सामने दुर्घटना का शिकार हो गये। उनके घुटने में गंभीर चोट आयी है, जिसका आपरेशन होने की नौबत आ गयी। घटना कल शाम साढ़े चार बजे की है।
बताया जाता है कि प्लेटफार्म क्रमांक एक पर टीसी आफिस के सामने ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक मार्बल लगाने का काम मजदूरों से कराया जा रहा है। निर्माण सामग्री को अव्यवस्थित फेल रखा है, न ही निर्माण कार्य के समय वेरिकेड लगाये जा रहे हैं। स्टेशन प्रबंधक देवेन्द्र सिंह ने घायल श्री तोमर को एम्बुलेंस की मदद से नर्मदा अस्पताल नर्मदापुरम भेजा है।
श्री तोमर के घुटने में गभीर चोट आई है, नर्मदा अस्पताल के मनोज सारन का कहना है कि घुटने में गंभीर चोट है और घुटने का आपरेशन किया जाएगा। स्टेशन प्रबंधक ने ठेकेदार की शिकायत वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों को की है।