अतिक्रमण के मामले में गंभीर हों अधिकारी, सख्ती से हटाएं, विधायक ने दिये बैठक में निर्देश

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। शहर अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है, इस पर अधिकारी गंभीर हों और अतिक्रमण किसी भी प्रकार का हो, इसे सख्ती से हटाएं। खासकर सडक़ पर हाथठेला लगाकर व्यवस्था बिगाडऩे वालों को हटाना होगा, इस पर किसी प्रकार का कोई समझौता या ढील नहीं चाहिए। दो दिन मुनादी कराने के बाद शहर के बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण अभियान प्रारंभ किया जाए। अवैध शराब बिक्री, सट्टे पर जोरदार तरीके से कार्रवाई की जाए। यह निर्देश आज यहां नगर पालिका सभागार में हुई विभिन्न विभागों की त्रैमासिक बैठक में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने संबंधित अधिकारियों को दिये।

बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे (Bhupendra Choukse), पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), एसडीएम टी प्रतीक राव (SDM T Prateek Rao), तहसीलदार सुनीता साहनी (Sunita Sahni), एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान (Mahendra Singh Chauhan), टीआई गौरव सिंह बुंदेला (Gaurav Singh Bundela), सीएमओ ऋतु मेहरा (Ritu Mehra), एमजीएम कालेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नीरज जैन (Neeraj Jain), अस्पताल में विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा (Bharat Verma), गर्ल्स स्कूल में विधायक प्रतिनिधि जसबीर सिंघ छाबड़ा (Jasbir Singh Chhabra), नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत (Nirmal Singh Rajput), सभाति राकेश जाधव (Rakesh Jadhav), दीपक अठौत्रा (Deepak Athautra), जिला भाजपा महामंत्री मुकेश चंद्र मैना (Mukesh Chandra Maina), जयकिशोर चौधरी (Jaikishore Choudhary), पुरानी इटारसी भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो (Mayank Mehto), महामंत्री गोविन्द मेहतो (Govind Mehto) आदि मौजूद थे।

शहर में दो दिन मुनादी कराके एसडीएम के नेतृत्व में नगर पालिका का अमला, राजस्व और पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाने का काम करेगा। इसे पूर्व की तरह कुछ दिन की कार्रवाई न बनाकर लगातार चलाया जाएगा। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि यह शहर की बड़ी और चिंताजनक समस्या है। सभी बड़े अधिकारी इस मुहिम में शामिल हों। हाथठेला माफिया जो स्वयं व्यवसाय नहीं करते बल्कि किराए से हाथ ठेला चलाते हैं। पूरे बाजार से हाथ ठेले हटाए जाएं, फल बाजार में फल वालों की शिफ्टिंग का काम गंभीरता से करें, दुकानदार भी जाली पर नाली पर सामान न रखें, सभी बड़े वाहन जयस्तंभ पर प्रतिबंधित हों, आटो निर्धारित स्थल पर खड़े हों, दुकान से बाहर सामान नहीं होना चाहिए, सख्ती से हटाएं। एमजी मार्ग पर खंभों पर और पुलिस थाने के सामने खंभों पर लंबे कटआउट नहीं लगें, यदि लगे हैं तो सबको हटाएं।

भारी वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित

शहर में सुबह 9 से रात 8 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ओवरब्रिज से नाला मोहल्ला रोड पर मालगोदाम के कारण भारी वाहन जा सकते हैं, शहर के भीतर प्रवेश नहीं करेंगे। जयस्तंभ चौक के आसपास चार पहिया वाहन प्रतिबंधित किये जाएंगे। यदि ऐसा होता पाया गया तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के गेट पर न वाहन खड़े होंगे, ना ही कोई दुकान लगेगी। पुलिस इनको सख्ती से हटाएगी। गर्ल्स स्कूल के सामने से खानपान दुकानें सख्ती से हटायी जाएंगी, पहले दिये निर्देश के बाद कार्रवाई नहीं होने पर विधायक ने नाराजी जताते हुए अधिकारियों को इनको सख्ती से हटाने के निर्देश दिये।

फल बाजार में शिफ्टिंग

जयस्तंभ, तुलसी चौक, पुराना फल बाजार में खड़े होने वाले हाथठेले हटाए जाएंगे, फल वालों को सब्जी मंडी स्थित फल मंडी में शिफ्ट किया जाएगा। एसडीएम टी प्रतीक राव की उपस्थिति में लॉटरी सिस्टम से दुकानें आवंटित की जाएंगी। सीएमओ ऋतु मेहरा ने कहा कि कुछ फल ठेले वाले बदतमीजी करते हैं, तो विधायक ने कहा कि पुलिस अधिकारी साथ रहेंगे, ऐसे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

सभी विभागों को वाटर हार्वेस्टिंग के लिए कहा

बैठक में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने उपस्थित सभी विभाग प्रमुखों को अपने-अपने कार्यालयों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने को कहा। सीएमओ ने बताया कि कुछ भवनों पर हो चुका है, कुछ पर किया जा रहा है। विधायक डॉ. शर्मा ने सभी विभागों के भवनों पर ऐसा करने को कहा। एसडीएम टी प्रतीक राव ने कहा कि वे इस विषय में एक पत्र विभागों को देंगे।

इन विषयों पर भी चर्चा

बिजली विभाग को कहा कि जिन बिलों में विवाद है, विवाद का निराकरण होने तक लाइन न काटी जाए। नगर पालिका अधिकारी को प्रधानमंत्री आवास की डीपीआर तत्काल बनाकर भेजने के निर्देश विधायक डॉ. शर्मा ने दिये। इसके साथ ही रेस्ट हाउस निर्माण, एसडीएम कार्यालय निर्माण, सीएम राइज स्कूल निर्माण, सोनासांवरी-सांवलखेड़ा सडक़ निर्माण, सोनासांवरी गेट पर ओवरब्रिज, धौंखेड़ा, सोनासांवरी, बम्हनगांव एवं साकेत में जल जीवन मिशन का कार्य, डायवर्सन के खसरा ऑनलाइन, विपणन संघ की गोदाम शिफ्टिंग, परख साख सहकारिता सोसायटी द्वारा करीब दो करोड़ का गबन, एसडीओपी कार्यालय का स्थानांतरण, शासकीय अस्पताल में पुलिस चौकी, पलकमति नगर में पाइप लाइन डालने, औद्योगिक क्षेत्र में प्लाट की जानकारी, सीएम राइस स्कूल की बस, सहित अन्य कई विषयों पर चर्चा हुई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!