इटारसी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (Private School Association) की मासिक बैठक में लिए निर्णय के अनुसार जिन स्कूलों की मान्यता 2021-22 के लिए ऑटो रिनुअल से हुई है, उनके मान्यता प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड कराने की मांग लेकर जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) से मिलने एक प्रतिनिधिमंडल आज डीईओ और डीपीसी से मिला और ज्ञापन दिया।
संगठन के जिलाध्यक्ष भारद्वाज के नेतृत्व में जाफर सिद्दीकी सहित पदाधिकारियों ने नवागत जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उक्त समस्या से अवगत कराया एवं जल्द ही 2021-22 की मान्यता प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड कराने को कहा। अपलोड न होने से कई स्कूलों को बैंक में स्कूल का खाता केवाईसी कराने में समस्या आ रही है और अन्य डॉक्यूमेंटेशन में भी प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। वर्ष 2018-19 में आरटीई के तहत जो प्रवेश हुए थे उसमें कुछ स्कूल में ऐसे बच्चों का प्रवेश हुआ जो पहले से आरटीई के तहत किसी अन्य स्कूल में अध्ययनरत थे परंतु फीस प्रतिपूर्ति के लिए जब छात्र को पोर्टल पर वर्तमान स्कूल में करने की प्रक्रिया करते हैं तो पोर्टल पर किसी अन्य स्कूल में अध्ययनरत होने का मैसेज प्राप्त होता है।
इस प्रकार के प्रवेश के लिए पूर्व में 17 फरवरी 2021 को राज्य शिक्षा केंद्र से एक पत्र जारी हुआ था कि डीपीसी ही इस तरह के छात्र को वर्तमान स्कूल में ट्रांसफर कर सकते हैं जिसके लिए वर्तमान स्कूल से उस बच्चे के प्रवेश एवं आवंटन पत्र से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज स्कूल का पत्र के साथ बुलाये थे स्कूलों ने सभी जानकारी दे दी थी, परंतु 6 माह निकल जाने पर भी अब तक छात्र वर्तमान स्कूल में ट्रांसफर नहीं हुए हैं। इसके लिए संगठन के माध्यम से एक बार पुन: नवागत डीपीसी को मिलकर उक्त प्रकरण के निराकरण के लिए ज्ञापन दिया।