ग्राम जमानी में किया एक दिवसीय गोंडी कोयापूनेम कथा का आयोजन

Post by: Rohit Nage

One day Gondi Koyapoonem Katha organized in village Jamani
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। एक दिवसीय गोंडी कोयापूनेम कथा का आयोजन शंकर मंदिर जमानी में संपन्न हुआ जिसमें सर्व आदिवासी समाज कोयापूनेम सुनने जमानी पहुंचे। धर्माचार्य भूमका गोलू तुमराम छिंदवाड़ा ने अपने प्रवचन के माध्यम से समाज को एक दिशा देते हुए कहा कि बड़ादेव की पूजा अर्चना की जाना चाहिए।

माता पिता अपने देव हैं जिनकी रक्षा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट रहने की आवश्यकता है। जय सेवा बोलना चाहिए। कलेक्टर एवं शासन को ज्ञापन दिया जाता है, सबसे पहले सेवा लगाया जाता है, सेवा में श्रीमान लिखा जाता है। आदिवासी सांस्कृतिक रीति रिवाज, शादी विवाह संपन्न होना चाहिए। हम शादी में कलश की स्थापना करते हैं, हम मंडप में खम लगते हैं, हम तोरण बनाते हैं जिसे देव के रूप में माना जाता है। हमारे बड़े देव जंगल में ही रहते हैं।

इस अवसर पर भूमका गोलू तुमराम, कमलेश धुर्वे, आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष अरुण प्रधान, आकाश कुशराम, सुखराम कुमरे, वीर सिंह वाडिवा, खुमान भल्लावी, कृपाराम तुमराम, श्याम लाल वारिवा, बृजेश वारिवा, सरपंच कला कुमरे, जनपद सदस्य दुर्गा उईके व अन्य लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!