अग्रणी महाविद्यालय द्वारा आनलाइन कक्षाओं की निगरानी- डाॅ. कामिनी जैन

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय (Government Home Science College) की प्राचार्य डाॅ. कामिनी जैन (Principal Dr. Kamini Jain) ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले के महाविद्यालयों में ऑनलाइन क्लास (Online Class) की माॅनिटरिंग (Monitoring) के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया गया। जिसमें डाॅ. किरण तिवारी, डाॅ. श्रीकान्त दुबे, डाॅ. अरूण सिकरवार, तकनीति विशेषज्ञ आशुतोष तिवारी, जलज श्रीवास्तव एवं हेमंत चैरे शामिल है।

प्रतिदिन जुडते है कक्षाओं से
प्रतिदिन जिले के शिक्षकों द्वारा ली जाने वाली आॅनलाइन कक्षाओं की लिंक सहित समय सारणी सभी महाविद्यालयों से बुलाई गयी है। निगरानी समिति के सदस्य उपलब्ध कराई गयी लिंक के माध्यम से कक्षाओं में जुडते है तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति आदि डाटा का संधारण निर्धारित प्रारूप में करते है जिसकी प्रतिदिन समीक्षा प्राचार्य अग्रणी महाविद्यालय द्वारा की जाती है। साथ ही जो शिक्षक उपस्थित नहीं रहते है उसकी जानकारी प्राचार्य तक जाती है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!