होशंगाबाद। शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय (Government Home Science College) में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत शिक्षक अभिभावक योजना में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्राओं के लिए ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित किया। जिसका विषय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं निबंध लेखन था। डॉ. रागिनी सिकरवार ने कार्यक्रम के प्रारंभ किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ मीना शुक्ला ने कहा कि परीक्षाओं में सफलता के लिए केवल कोेचिंग संस्थानों पर निर्भर न रहकर योजनाबद्ध तरीके से अध्ययन करें।
विषय विशेषज्ञ महाविद्यालय के इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ. सी.एस. राज ने बताया कि प्रत्येक में यह आत्म मूल्यांकन की क्षमता होनी चाहिए कि वह कैरियर के अनुरूप अपना व्यक्तित्व निर्माण करें या व्यक्तित्व के अनुरूप अपने कैरियर का चुनाव करें। राज्य सिविल सेवा परीक्षा मे प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाता है। साथ ही इन परिक्षााओं के लिए गहन अध्ययन करना जरूरी होता है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे की जाए पर ऑनलाइन व्याख्यान

For Feedback - info[@]narmadanchal.com