इच्छुक व्यक्ति 7 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन
होशंगाबाद। मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग (Government of Madhya Pradesh Home Department) द्वारा जारी निर्देशानुसार आगामी त्योहारों पर पटाखा विक्रय (Cracker sale) के लिए अस्थाई अनुज्ञप्ति हेतु ऑनलाइन सुविधा (Online facility) प्रारंभ की गई है। अपर कलेक्टर जीपी माली (Additional Collector GP Mali) ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति आगामी त्यौहार दीपावली पर पटाखा विक्रय हेतु अस्थाई अनुज्ञप्ति के लिए एम.पी.ई. सर्विस पोर्टल http://services.mp.gov.in पर 7 नवंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।