कोरोना की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय (Government Home Science College) में सोमवार को कोरोना की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान के अंतर्गत ड्राइंग, पेंटिंग प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया। कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन प्रतियोगिता (Online competition) का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 20 छात्राओं ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर पलक, द्वितीय मनीषा, तृतीय स्थानी पर राजी साध रहीं। निर्णायक के रूप में डाॅ पुष्पा दुबे, हर्षा चचाने, डाॅ रामबाबू मेेहर ने सहयोग प्रदान किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कामिनी जैन ने सहभागिता करने वाली और प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सतर्कता से ही कोरोना को परास्त कर सकते हैं। इस कोविड संक्रमण के समय अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रखना होगा। हमें नियमित योग, प्राणायाम को दिनचर्या में सम्मिलित करना होगा। इस महामारी से बचने के लिए सतर्कता के साथ -साथ सकारात्मक सोच भी अति आवश्यक है। इस प्रतियोगिता में आयोजक समिति सदस्य डॉ पूजा थापक, डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ कीर्ति दीक्षित नेे अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!