नर्मदापुरम। सत्संग चौक, सेठानी घाट पर कल 17 मार्च 2023 से सांयकाल 7:30 बजे से पंडित रामलाल शर्मा स्मृति समारोह के अंतर्गत पांच दिवसीय रामकथा प्रारंभ हो रही है।
इस वर्ष प्रवचन हेतु मानस कोकिला श्रीमती कृष्णादेवी मिश्र रामचरित मानस के अंतर्गत पुष्प वाटिका प्रसंग की व्याख्या हेतु पधार रही हंै। मूलत: बिहार के भागलपुर शहर की निवासी विदूषी वक्ता श्रीमती कृष्णादेवी मिश्र पूर्व में भी इस मंच से प्रवचन हेतु पधार चुकी हैं। उनके द्वारा देश भर के विभिन्न नगरों में रामचरित मानस की सरस व्याख्या की जाती रही है। मां जानकी की जन्म स्थली मिथिलांचल की निवासी होने के कारण वहां की लोक शैली एवं रसयुक्त व्याख्या के माध्यम से वे नर्मदापुरम के धर्मप्रेमियों के मध्य अपना विशिष्ट स्थान रखती हंै। उनके प्रवचन की पूर्णता के पहले गाया जाने वाला भगवान के शयन का पद नयनों में नींद भर आयी बिहारी जी की अत्यंत लोकप्रिय है। नर्मदांचल वासियों के लिये यह अत्यंत गौरव का विषय है कि रामचरित मानस की ऐसी सुविख्यात व्याख्याकार प्रवचन हेतु पधार रही हैं।
आयोजन समिति के सचिव प्रशांत दुबे मुन्नु ने बताया कि आयोजन से जुड़ी समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। कार्यक्रम की शुरूआत शहर के स्थानीय संगीत कलाकारों द्वारा प्रस्तुति भजनांजलि से की जाएगी। संगीत साधक विगत एक माह से इस अवसर पर की जाने वाली प्रस्तुतियों की तैयारी कर रहे है। उल्लेखनीय है कि 17 मार्च से प्रारंभ होकर 21 मार्च तक आयोजित यह कार्यक्रम अपनी गरिमा एवं प्रतिष्ठा के अनुरूप निर्धारित समय सायं 7:30 बजे से प्रतिदिन प्रारंभ होगा। समारोह समिति द्वारा शहर के धर्मप्रेमियों से इस अवसर का अधिकाधिक लाभ लेने का अनुरोध किया गया है।