इटारसी। पर्यूषण पर्व (Paryushan Parv) समाप्ति उपरांत आज पूर्णिमा के दिन पहली लाइन स्थित श्री तारण तरण जैन चैत्यालय (Shri Taran Taran Jain Chaityalaya) में सुबह ‘कमल बत्तीसी’ का पाठ हुआ। इस अवसर पर विमान पालकी में शास्त्र विराजमान होकर शोभायात्रा के रूप में शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकाले।
जगह-जगह भक्तों ने विमान पालकी में विराजमान शास्त्र की आरती व चौहर नृत्य कर स्वागत किया। शोभायात्रा का समापन चैत्यालय वापस पहुंच कर हुआ। तत्पश्चात मंदिर विधि, आरती व प्रसाद प्रभावना का वितरण हुआ। समाज के सभी सदस्यों ने एक दूसरे से क्षमा मांग कर उत्तम ‘क्षमावाणी’ पर्व मनाया।
कार्यक्रम उपरांत इंदौर (Indore) से आये पंडित डॉ. उदय कुमार जैन (Pandit Dr. Uday Kumar Jain) का समाज ने शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।