इटारसी। सेवा एक पहल चैरिटेबल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप 15 जनवरी 2023 में चयनित 37 मरीजों एवं उनके सहयोगियों को आज बस से नागपुर इलाज के लिए भेजा गया।
इस अवसर पर समिति के सदस्य एवं संरक्षक तथा हॉस्पिटल प्रबंधन के सहयोगी उपस्थित रहे। दोपहर 2 बस इटारसी से नागपुर के लिए रवाना हुई। सभी सदस्यों ने आयोजित कैंप में भरपूर सहयोग दिया, इसके लिए समिति अध्यक्ष प्रसून मिश्रा ने सभी समिति सदस्यों का आभार व्यक्त किया, जिनके माध्यम से जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क इलाज के लिए व्यवस्था संपन्न हुई।