पटवारी संघ ने दी बेमुद्दत आंदोलन की चेतावनी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। अपनी वर्षों से लंबित मांगों को लेकर मप्र पटवारी संघ (MP Patwari Union) ने आज मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देकर पंद्रह दिन का वक्त दिया है। इस अवधि में मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। आज तहसील स्तरीय ज्ञापन कार्यक्रम के अंतर्गत तहसीलदार पूनम साहू (Tahsildar Poonam Sahu) को ज्ञापन दिया है और 29 जून को जिला स्तर पर ज्ञापन और प्रेसवार्ता कर मीडिया को जानकारी दी जाएगी।
पटवारी संघ ने ज्ञापन में कहा कि अल्प संसाधनों के बावजूद पटवारी शासन व किसान हित में काम कर रहा है। वह शासन के 56 विभागों का काम करता है। चौबीस घंटे सातों दिन निरतर कार्यों के बावजूद आज तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है।

ये हैं पटवारियों की मांगें
– पटवारियों का ग्रेड पे 2800 करते हुए समयमान वेतनमान विसंगति को दूर किया जाए।
– गृह जिले में पदस्थापना हो। नयी भर्ती प्रदेश स्तर पर की है जबकि पद जिला स्तरीय है। कई जिलों के विखंडन के कारण वर्तमान में नवनियुक्त कई पटवारी अपने गृह जिले से आठ सौ किलोमीटर दूर तक कार्यरत हैं।
– नये पटवारियों की सीपीसीटी की अनिवार्यता संबंधी नियम समाप्त किया जाये। नये पटवारियों में करीब 75 फीसद सीपीसीटी उत्तीर्ण की जा चुकी है। कोरोना संकट के कारण प्रदेश स्तर पर विगत दो वर्ष से उपरोक्त परीक्षा शासन स्तर से न होने से शेष पटवारियों को परीक्षा देने का अवसर ही नहीं मिला।

आंदोलन की रूपरेखा
– 25 जून को तहसील स्तर पर ज्ञापन
– 29 को जिला स्तर पर ज्ञापन व प्रेसवार्ता
– 7 जुलाई को सारा एप्स से लॉग आउट होकर मोबाइल से अनइंस्टाल करना
– 7 से 9 जुलाई तक काली पट्टी व काला मास्क लगाकर काम करना
– 12 जुलाई को भू-अभिलेख को छोड़कर समस्त कार्यों का बहिष्कार
– 2 से 4 अगस्त तक सामूहिक अवकाश
– 3 अगस्त को जिला स्तर पर रैली व ज्ञापन
– 5 अगस्त को सारा बेव पोर्टल बेव जीआईएस व समस्त ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार
– 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल।

Leave a Comment

error: Content is protected !!