मंडियों (Mandi) को स्मार्ट (Smart) बनाने लगाए जाएंगे पेट्रोल पंप

Post by: Poonam Soni

पॉयलेट प्रोजेक्ट (Pilot project) के रूप में 25 मण्डियों में खुलेंगे पेट्रोल पम्प (Petrol Pump)

भोपाल।  प्रदेश की ए-श्रेणी की 25 मण्डियों में पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में पेट्रोल पम्प स्थापित किये जायेंगे। किसान कल्याण (Kisan KAlyaan) तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने बताया है कि मण्डियों को स्मार्ट बनाने के अनुक्रम में पेट्रोल पम्प स्थापित किया जाना प्रस्तावित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सहमति प्रदान कर दी है।

कृषि मंत्री पटेल ने गत दिवस नई दिल्ली में केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री प्रधान (Union Minister of Petroleum) से मुलाकात कर प्रदेश में मण्डियों को उन्नत बनाने और किसानों को लाभान्वित करने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 259 मण्डियाँ संचालित की जा रही हैं। इनमें से 40 मण्डियाँ ए-श्रेणी की हैं। यदि मण्डियों में पेट्रोल पम्प भी स्थापित कर दिये जायें, तो मण्डियों को स्मार्ट बनाने में यह कदम कारगर सिद्ध होगा। इससे किसान भी सीधे लाभान्वित होंगे। प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान करते हुए पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में ए-श्रेणी की 25 मण्डियों में पेट्रोल पम्प स्थापित किये जाने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को प्रदान कर दिये हैं।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!