सोहागपुर राजेश शुक्ला। जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक विजय कुमार कुशवाहा को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने समाजशास्त्र विषय में पीएचडी अवार्ड की है । विश्वविद्यालय के कुलसचिव की ओर से जारी नोटिफिकेशन में विजय कुमार कुशवाहा को पीएचडी डिग्री प्रदान करने की घोषणा की गई है । डॉ विजय कुमार कुशवाहा ने अपना शोध पत्र महिलाओं की सामाजिक स्थिति में परिवर्तन का एक समाजशास्त्रीय अध्ययन सोहागपुर तहसील के गांव के संदर्भ में विषय पर प्रस्तुत किया था। यह शोध कार्य श्री कुशवाहा ने शिक्षाविद डॉक्टर अरविंद सिंह चौहान की प्रेरणा से गाइड प्राध्यापक डॉ सुधीर शर्मा एवं कोगाइड डॉ शशांक शेखर ठाकुर के मार्गदर्शन में पूर्ण किया है। श्री कुशवाहा की इस उपलब्धि पर सोहागपुर शिक्षा समिति के अध्यक्ष पंडित मनमोहन मुद्गल शासी निकाय अध्यक्ष कैलाश पालीवाल सचिव हमीर सिंह चंदेल अधिवक्ता शेरखान प्राचार्य डॉक्टर एनके नीखरा सहित महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।