होशंगाबाद सांसद उदयप्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री से वेतन वृद्धि का किया आग्रह
इटारसी। कोविड-19 महामारी के दौर में जी जान से जुटे और अपना सर्वस्व न्योछावर कर संपूर्ण ताकत से लोगों के लिए काम कर रहे। शासकीय सेवाओं में कार्यरत चिकित्सकों, नर्सेस व मेडिकल स्टाफ को उनकी सेवाओं के अनुरूप प्रोत्साहन मिले, इसे लेकर होशंगाबाद सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) ने बड़ी पहल की है। सांसद राव ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan) को पत्र लिखकर एनएचएम के तहत शासकीय ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सकों एवं नर्सों व अन्य स्टॉफ़ के वेतनमान में वृद्धि किये जाने आग्रह किया है। 28 अप्रैल को प्रेषित आवश्यक पत्र में सांसद राव ने उल्लेखित किया है कि वर्तमान में कोविड-19 वैश्विक महामारी संक्रमण काल में एनएचएम, नर्सेस व अन्य मेडीकल स्टाफ द्वारा आमजनों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जिन्हें प्रोत्साहित किये जाने की आवश्यकता है। एनएचएम के तहत शासकीय चिकित्सा क्षेत्र में ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सकों को अन्य समकक्ष पदों यथा- प्रोफेसर्स आदि एवं निजी चिकित्सा क्षेत्र की तुलना में कम वेतनमान पर प्रदाय किया जाना चिकित्सकों की कमी होने का मुख्य कारण है। अनुरोध है की एनएचएम के तहत शासकीय चिकित्सा क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सक (Post graduate doctor) का न्यूनतम वेतनमान 2,00,000 से अधिक एवं ग्रेजुएट चिकित्सक का न्यूनतम वेतनमान 1,25,000 से अधिक करने की कृपा करेंगे, जिससे शासकीय चिकित्सा क्षेत्र में सेवा करने हेतु अन्य समकक्ष पदों या निजी क्षेत्र में कार्य करने वाले चिकित्सकों को प्रोत्साहित किया जा सके। इसी क्रम में नर्सेस एवं अन्य मेडिकल स्टाफ के वेतन में ही आवश्यक वृद्धि कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाना उचित होगा। वेतन वृद्धि किए जाने से चिकित्सक व अन्य मेडिकल स्टाफ शासकीय सेवाओं की ओर आकर्षित होगा जिससे जनता को पर्याप्त सुविधाएं व सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी।