पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़े में पौधरोपण और सफाई मित्रों का सम्मान

Post by: Rohit Nage

Plantation and cleanliness friends honored during cleanliness fortnight in Polytechnic College

इटारसी। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय इटारसी में स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’ के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों के कार्यक्रम आयोजित किया गये।

इस अवसर पर संस्था में प्राचार्य आरके चोलकर के निर्देशन, श्रीमती विद्यावती सूर्यवंशी एवं श्रीमती पल्लवी नरवरे के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं सभी विद्यार्थियों को सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान करने, अपने घर, संस्था, परिषद, गांव, शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में राम कुमार उइके,भूपेन्द्र जोठे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वच्छता अभियान के महत्व एवं लाभ के बारे में संवाद किए।

श्रीमती शिवांगी मालवीय, नैनी पटेल, नेहा केदारे ने पॉलिथीन अपशिष्ट को कम से कम करने हेतु सुझाव दिए। संस्था में स्वच्छता अभियान में सफाई मित्रों भूपेंद्र चुटीले, रोहित कहार, आकाश केवट, राम नारायण, भगवानदास को इस पखवाड़े में प्रतिदिन क्लास रूम, कॉरिडोर, लॉन, मैदान एवं परिसर की साफ सफाई के कार्य हेतु सम्मानित किया। इसके साथ ही गांधी जयंती पर आज पौधरोपण उपरांत अभियान का समापन किया।

error: Content is protected !!