इटारसी। राहत वेलफेयर सोसायटी फॉर वूमेन एंड चिल्ड्रन के पौधरोपण कार्यक्रम में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने उपस्थित होकर पौधरोपण किया। विधायक वृक्षमित्र योजना अंतर्गत विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने इस वर्ष दो महत्वपूर्ण काम हाथ में लिए थे, जिनमें एक पौधरोपण और दूसरा काम था नगर में भूमिगत जलस्तर को बढ़ाना। विधायक डॉ.शर्मा की प्रेरणा से नगर के अन्य संगठन भी अब पौधरोपण के लिए आगे आने लगे हैं, ताकि शहर को हरा-भरा बनाया जा सके।
इसी श्रंखला में आज राहत वेलफेयर सोसायटी ने भी एक पहल की है। सोसायटी के सदस्यों के साथ स्वयं विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा उपस्थित रहे और उनके साथ ही विधायक प्रतिनिधि जगदीष मालवीय, पूर्व पार्षद राकेष जाधव भी मौजूद थे। इस अवसर पर एमजीएम कॉलेज चौराहे के पास शीशम, आंवला, नीम, जामुन के पौधे रोपे गए। विधायक डॉ. शर्मा ने सोसायटी के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह से नगर के अन्य संगठन भी आगे आयेंगे तो हम अपने नगर के पर्यावरण में सुधार कर सकते हैं। सोसायटी की अध्यक्ष निदा फरहीन ने बताया कि राहत वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आगे भी सामाजिक गतिविधियां संचालित की जाएगी व पौधरोपण में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार माना। इस अवसर पर संगठन से राज सैनी, अनिता राठौर, मंजू मौर्य, शोभा खंडेलवाल, स्वाति सराठे, रेनू, मनोज मालवीय, राजू अग्रवाल, सुधीर बवेजा, कुलदीप रघुवंशी, तबरे