इटारसी। अधिवक्ता स्वर्गीय एनके रावत की स्मृति में भाटिया उद्यान शांति धाम श्मशान घाट इटारसी में शक्रवार को स्व. रावत के सुपुत्र रोहित रावत ने पांच अलग-अलग प्रकार के आम के पौधे लगाए।
इस अवसर पर उनकी माता एवं शांति धाम श्मशान घाट जनभागीदारी समिति के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे उपस्थित थे। श्री रावत ने बताया कि इन पांच पौधों में 2 पौधे ऐसे हैं, जिनमें साल में दो बार आम लगेंगे। पगारे ने रावत परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और विश्वास दिलाया की उनके द्वारा रोपित आम के पौधे सुरक्षित और संरक्षित रहेंगे।