इटारसी। जवाहरलाल नेहरू कॉलेज भोपाल में 13 से 14 सितंबर को हुई मध्य प्रदेश सब जूनियर, जूनियर एवं मास्टर्स बेंच प्रेस प्रतियोगिता में इटारसी-नर्मदापुरम जिले से जगदीश जुनानिया के नेतृत्व में जिला टीम इटारसी से 20 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। जिसमें तीन महिला खिलाड़ी शामिल रहीं।
पुरुष मास्टर 2 वर्ग में मनोज बोहित ने स्वर्ण पदक जीता एवं शैलेंद्र मधोक कांस्य पदक विजेता रहे। मास्टर 3 वर्ग में जगदीश जुनानिया सिल्वर मेडल विजेता रहे। पुरुष सब जूनियर वर्ग में अश्विन कटारे ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। महिला वर्ग मास्टर 2 में नर्मदापुरम की पूजा मालवीय ने दो गोल्ड मेडल पर विजय प्राप्त की। जूनियर वर्ग में रिचा मेहरा ने स्वर्ण पदक एवं नर्मदापुरम की नैना पांडे ने कांस्य पदक जीता।
जूनियर वर्ग में जयसिंग, हर्ष यादव, चित्रांश यादव, पृथ्वी सिंह भदौरिया, इशांक मालवीय एवं मास्टर 1 में मनोज बामने का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। जिले में आठ मेडल जीतने पर समस्त खिलाड़ी, जिम संचालक एवं इटारसी शहर व नर्मदापुरम वासियों ने बधाई दी।