भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 15 नवंबर को हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण के बाद लोकार्पण कर सकते हैं। वे 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में आ रहे हैं। यह जंबूरी मैदान में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है, जिससे माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। माना जा रहा है कि वर्चुअल ही स्टेशन का उद्धाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हबीबगंज स्टेशन (Habibganj railway station) जाकर करीब आधे घंटे तक एक-एक निर्माण को देखा। उन्होंने सभी सुविधाएं देखने के बाद कहा-आई एम हैप्पी, मजा आ गया। माना जा रहा है कि वे 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लेने आए थे। उनके साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी थे।