जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन 11 जुलाई से 11 अगस्त तक

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद/ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन 11 जुलाई से 11 अगस्त 2021 तक किया जायेगा। इस वर्ष का नारा ‘‘आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी’’ है। परिवार नियोजन हेतु इन गतिविधियों को दो भागों में विभाजित कर संचालित किया जा रहा है- दम्पत्ति सम्पर्क पखवाड़ा 27 जून से 10 जुलाई 2021 तक एवं जनसंख्या स्थिरता सेवा प्रदायगी माह 11 जुलाई से 11 अगस्त 2021 तक।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश कौशल (Health Officer Dr. Dinesh Kaushal) ने समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों एवं खंड विस्तार प्रशिक्षकों को निर्देशित किया है कि 11 जुलाई से प्रारंभ होने वाले जनसंख्या स्थिरता माह को सफल बनाने के लिये सघन प्रचार प्रसार एवं व्यक्तिगत सम्पर्क के माध्यम से सभी चिन्हित लक्ष्य दम्पत्तियों से सम्पर्क कर उन्हें प्रेरित करना सुनिश्चित करें। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत मीडिया एवं अन्य डिजिटल मंचों पर आईईसी एवं बीसीसी की गतिविधियां किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। शादी की उम्र में देरी, जन्म में अंतराल, प्रसव पश्चात् परिवार नियोजन की सेवाऐं, परिवार नियोजन में पुरूषों की सहभागिता, दीर्घकालिक गर्भ निरोधक साधन आदि संदेशों को जागरूकता अभियान के दौरान उपयोग करते हुये प्रचार प्रसार के निर्देश जारी किये गये हैं। परिवार नियोजन के नारे लेखन कार्य तथा एएनएम के टैब के माध्यम से वीडियो एवं आईईसी को हितग्राही तक पहुंचाने के निर्देश दिये गये हैं।

गृह सम्पर्क हेतु जाने वाली टीम को काउंसलिंग सामग्री जैसे- कार्ड, लीफलेट आदि की साफ्ट कॉपी व वीडियो साथ में रखते हुये समझाइश देने के निर्देश हैं, जिससे सही उम्र में शादी, सोच समझकर बच्चे, प्रथम एवं द्वितीय बच्चे के बीच कम से कम तीन वर्ष का अंतराल एवं दो बच्चों के बाद स्थाई साधन अपनाने हेतु प्रेरित किये जाने के प्रति लक्ष्य दम्पत्ति को जागरूक किया जा सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!