इटारसी। नर्मदापुरम जिले में अगले चौबीस घंटे में हल्की बारिश होने की संभावना है जो 5 मिमी प्रतिघंटे हो सकती है। अधिकतम सतही हवा की गति 40 किमी प्रति घंटे से कम के साथ हल्की आंधी, कम बादल से जमीन पर बिजली गिरने की संभावना 30 प्रतिशत है। पिछले चौबीस घंटे के तापमान की बात करें तो प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री मंडला में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी नर्मदापुरम में दर्ज किया गया है।
दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो रही है। अगले दो दिनों में गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडीशा, महाराष्ट्र के कुछ भागों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी संभावित है। अगले चौबीस घंटे का संभावित मौसम अगले चौबीस घंटे में भोपाल, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर,नीमच, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, दमोह, नरसिंहपुर, सागर जिलों में कहीं-कहीं तो बैतूल, बुरहानपुर, बड़वानी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्ना जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
यहां यलो अलर्ट रहेगा
कटनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात, झंझावत, झोंकदार हवाएं 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से और सीहोर, बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट और दमोह जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात, झंझावत की संभावना है।