इटारसी। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय का महारत्न उद्यम एवं पावर ट्रांसमिशन में अग्रणी पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने लगभग 11.36 लाख रुपए की राशि से सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के अन्तर्गत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, इटारसी को अत्याधुनिक 25 कम्प्यूटर व यूपीएस प्रदान किये हैं। आज कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व मुख्य महाप्रबंधक अनिल कुमार चौरसिया ने इन कम्प्यूटर को प्रदान किया।
इन अत्याधुनिक 25 कम्प्यूटर व यूपीएस से आने वाले कई वर्षों तक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, इटारसी के विद्यार्थियों को नई तकनीकी से अपने अध्यापन में मदद मिलेगी, साथ ही वे प्रशिक्षित होकर अपने लिये अच्छे रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे। पावरग्रिड की इस पहल को मुख्य अतिथि कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सराहा।
इस दौरान बताया गया कि पावरग्रिड लाखों देशवासियों के जीवन में रोशनी करने के भूमिका रहा है। पावरग्रिड ने विगत 10 वर्षों में 1500 करोड़ की सीएसआर परियोजनाओं के क्रियान्वयन से एक समृद्ध एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। इस अवसर पर पावरग्रिड के बरि महाप्रबंधक डीके नायर, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, आईएमसी के चेयरमेन विपिन जैन, प्राचार्य मदनलाल अमरोही पावरग्रिड के अन्य अधिकारी व कर्मचारी प्रशिक्षक स्टाफ उपस्थित थे संचालन तेजमल सेन, श्रीकांत सेन ने किया।
यहां भी किये हैं कार्य
पॉवर ग्रिड ने पूर्व में कई कार्य सीएसआर के अन्तर्गत कराये गये हैं। सामाजिक संस्थाओं, स्कूलों व कालेजों में स्वच्छता जागरूकता के लिये कराये जाते हैं। वर्ष 2010 में ग्राम पथरौटा में हायर सैकंड्री स्कूल भवन व उसकी वाउंड्रीवाल का निर्माण लागत रूपये 90.30 लाख रुपए, वर्ष 2016 में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय, इटारसी को 19.73 लाख की लागत से जिले की एकमात्र लाइफ स्पोर्ट एएलएस सिस्टम के साथ एयर कंडीशनर एम्बुलेंस प्रदान की। वर्ष 2017 में ग्राम पथरौटा में स्थित रेशम केन्द्र को 04.63 लाख की टसर मशीनें व अन्य सामान आदिवासी व गरीब मीलाओं के उत्थान हेतु प्रदान की गई। वर्ष 2018 में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय, इटारसी, इटारसी व केसला विकासखंड के कन्या स्कूलों व कन्या छात्रावासों में 01.10 लाख की सेनेटरी नेपकीन मशीनों को लगवाया, वर्ष 2019 में इटारसी व उसके आसपास के सभी रेल्वे स्टेशनों पर 400 नग डस्टविन लगवाये गये।